स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा
गोरखपुर -आजादी का अमृत महोत्सव 9 अगस्त से 16 अगस्त 2021 तक पूरे प्रदेश में धूम धाम से मनाया जाएगा | इसके लिए पूरे प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को सरकार द्वारा निर्देश भी दिए गए हैं जिसमें कहा गया है की सभी सरकारी विभागों एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा देश के अमर शहीदों की याद में देशभक्ति से ओतप्रोत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे |
इस आयोजन के लिए जिलाधिकारी गोरखपुर में जनपद के सभी विभागों को इस आयोजन को सफल बनाने हेतु पृथक से निर्देश जारी किए हैं सभी विभाग अपनी अपनी कार योजना बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं |

इसके अतिरिक्त अन्य दिवसों में भी देश के अमर शहीदों की याद में अनेक कार्यक्रम जैसे प्रदर्शनी निबंध लेखन वाद- विवाद एवं आमजन को जागरूक करने हेतु अनेक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित होंगे | इसके अंतर्गत जनोपयोगी योजनाओं का भी सभी ब्लॉक स्थानों पर भी प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके l

जिलाधिकारी ने सभी आयोजनकर्ता अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपनी तरफ से कार्यक्रमों की पूर्ण रुपरेखा/कार्ययोजना तैयार कर तदअनुसार कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित कराएंगे।
Facebook Comments