Saturday 13th of September 2025 04:55:24 PM

Breaking News
  • वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में वी आई पी दर्शन बंद ,अब सबको लाइन में लग कर ही करने होंगे दर्शन |
  • खुदरा महंगाई 2.07 हुई |
  • प्रधानमंत्री मोदी ने लांच किया ज्ञान भारतम पोर्टल ,स्वर्णिम अतीत के पुनर्जागरण का महाभियान |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 7 Mar 2021 5:23 PM |   497 views

वृहद पारिवारिक लोक अदालत में 18 वाद सुलह समझौता के आधार पर किये गये निस्तारित

सुलतानपुर- माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश की संरक्षता मे महिला पखवाड़ा के अनुक्रम में माननीय प्रधान न्यायाधीश  उत्कर्ष  चतुर्वेदी की अध्यक्षता में परिवार न्यायालय से संबंधित वादों को जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराए जाने हेतु रविवार को वृहद पारिवारिक लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें सुलह समझौता के आधार पर 18 वादों का निस्तारण किया।
 
 इस लोक अदालत में माननीय प्रधान न्यायाधीश श्री उत्कर्ष चतुर्वेदी के आदेशानुसार तथा माननीय समस्त अपर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय सुल्तानपुर द्वारा कुल 18  वादो को जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराया गया। माननीय प्रधान न्यायाधीश द्वारा समस्त पक्षकारों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा गया कि आप अपना जीवन सुखमय पूर्वक मिलजुल कर बिताएं यह जानकारी श्री सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा दी गई।
 
 इस अवसर प्रधान न्यायाधीश उदय भान सिंह, श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, श्रीमती प्रतिभा नारायण एवं श्रीमती पुष्पा सिंह तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर के सचिव सतीश कुमार मगन उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त माननीय प्रधान न्यायाधीश तथा समस्त अपर प्रधान न्यायाधीश से संबंधित न्यायालय के काउंसलर व कर्मचारी गण भी इस लोक अदालत में उपस्थित रहे।
Facebook Comments