Sunday 2nd of November 2025 05:04:22 PM

Breaking News
  • अपने ही घर में डरा हाफिज सईद ,TTP के खौफ में रद्द की लाहौर रैली|
  • नड्डा बोले – लालू राबड़ी का काला युग खत्म ,बिहार को चाहिए नीतीश माडल |
  • तालिबान के लिए भारत ने किया बड़े जंग का ऐलान|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 6 Mar 2021 5:58 PM |   609 views

9 मार्च को कैम्पस सलेक्शन होगा – गोविन्द कुमार

देवरिया-  प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया गोविन्द कुमार ने बताया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया में 9 मार्च को सेमसंग डिपले प्रा0लि0 नोयडा द्वारा कैम्पस सलेक्शन किया जाना है।
 
उन्होने बताया  कि व्यवसाय- फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रानिक्स के उत्र्तीण   अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 22 के बीच हो एवं आईटीआई उत्र्तीण हो, वे अभ्यर्थी अपने बायोडाटा, आधार कार्ड एवं समस्त मूलप्रमाण पत्र के साथ 9 मार्च को पूर्वान्ह् 11 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया में उपस्थित होकर कैम्पस सेलेक्शन में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
Facebook Comments