Friday 19th of September 2025 08:32:03 PM

Breaking News
  • करण जौहर को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत ,बिना परमिशन तस्वीर या आवाज़ के इस्तेमाल पर रोक |
  • ऑनलाइन गेमिंग कानून एक अक्टूबर से होगा लागू – वैष्णव |
  • शिवकाशी में नए डिज़ाइन के पटाखों की मांग ,दिवाली से पहले ही कारोबार में चमक की उम्मीद |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 24 Nov 2020 3:21 PM |   531 views

डॉ कलाम

 
अब्दुल कलाम स्वीकारो सलाम
तुम शान हो इस वसुंधरा के
मनुज रूप में भगवान हो तुम
हो रत्न महान भारत माँ के 
 
१५ अक्टूबर  धरा अवतरण
तामिलनाडु प्रांत में रामेश्वरम
बनी भूमि देखो यह पावन
राष्ट्रपति हो तुम महान भारत के
 
कठिन पुरुषार्थ से तुमने पाया
औरों के जीवन मधुर फूल खिलाया
जन मन के प्रेरणा पुंज हो
तुम वैज्ञानिक हो महान भारत के
 
भारतरत्न , पद्मभूषण , पद्मविभूषण
सम्मान देखो तुम से हुए सम्मानित
क्या गुण गाए वंदन करते तुम्हे
आदर्श हो तुम महान भारत के
 
४० यूनिवर्सिटी ने डॉक्ट्रेट उपाधि दी
विज्ञान गलियो ने कमाल  की
राष्ट्रपति भवन पहुंचे स्वाभिमान है
आदर्श हो महापुरुष महान भारत के
 
करते तुम्हें श्रद्धा सुमन समर्पित
मिसाइल मैन  भावांजलि मम अर्पित
तुम ज्ञान – विज्ञान हो विशाल भारत के
जीनियस डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम सलाम 
 
 
( अणुव्रतसेवी प्रो. डॉ . ललिता बी. जोगड, मुम्बई ) 
Facebook Comments