Thursday 6th of November 2025 05:33:01 AM

Breaking News
  • भगदड़ विवादों के बीच विजय का ऐलान ,2026 में जीतेंगे चुनाव ,कोई रोक नहीं पाएगा|
  • सेना को राजनीति में मत घसीटों ,राजनाथ सिंह को राहुल गाँधी को दो टूक|
  • मिर्ज़ापुर में कार्तिक पूर्णिमा से लौट रही 6 महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत |
  • मारुती सुजुकी ने घरेलू बाज़ार में तीन करोड़ की बिक्री का आंकड़ा पार किया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 1 Nov 2020 4:45 PM |   463 views

मतदान पार्टियों की रेन्डमाइजेशन सम्पन्न, जिसके आधार पर होगी मतदान पार्टियों की रवानगी

देवरिया-   निर्वाचन आयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक डी डी कपाडिया, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अमित किशोर, मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी एन  की उपस्थिति में मतदान पार्टियों की रेन्डमाइजेशन एन आई सी में सम्पन्न हुई। ज्ञातव्य हो कि कल 2 नवंबर को प्रातः 7 बजे से मतदान पार्टियों की रवानगी विधानसभा उप निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु राजकीय इंटर कालेज परिसर से होगी। यह रेन्डमाइजेशन अनन्तिम रुप से की गयी। अब इसके आधार पर ही पार्टियों की रवानगी का कार्य सम्पन्न होगा।
 
इस दौरान सीएमओ डा आलोक पाण्डेय, बीएसए सन्तोष कुमार राय, डिप्टी सीएमओ वीपी सिंह, डीआईओ एनआईसी कृष्णानंद यादव, सहायक रिटर्निंग आफिसर कृष्णकान्त राय, जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
Facebook Comments