By :
Nishpaksh Pratinidhi
| Published Date :
23
Oct
2020
5:11 PM
| 502 views

देवरिया- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अमित किशोर एवं निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद के नामित सामान्य प्रेक्षक डी डी कपाडिया एवं राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एनआईसी में मतदान कार्मिकों एवं ईवीएम/वीवीपैट का द्वितीय रैण्डमाइजेशन सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी एवं प्रेक्षक ने इवीएम रैंडमाइजेशन सहित रख-रखाव आदि कार्यो को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से किये जाने का निर्देश दिया। यह भी कहा गया कि आज राजनैतिक दलो की उपस्थिति में इवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन सदर विधानसभा के निर्वाचन कार्य को सकुशल, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिये किया गया।
इस रेंडमाइजेशन के समय मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी एन, एडीएम प्रशासन राकेश कुमार पटेल, रिटर्निंग आफिसर/एसडीएम सदर सौरभ सिंह, एएसडीएम संजीव कुमार यादव, सहायक अभियंता सिचाईं खंड, जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पाण्डेय, डीआईओ एनआईसी एवं राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि गण आदि उपस्थित रहे।