Friday 7th of November 2025 01:09:13 AM

Breaking News
  • सम्राट चौधरी का बड़ा दावा -बिहार में लालू परिवार से कोई नहीं जीतेगा चुनाव |
  • दिल्ली का AQI बेहद ख़राब श्रेणी में पहुंचा , आने वाले दिनों में राहत की सम्भावना नहीं |
  • ईडी ने अनिल अम्बानी को धनशोधन मामले में 14 नवम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 13 Aug 12:52 PM |   540 views

1 से 4 सितम्बर तक होगा फल ए्वं सब्जी प्रसंस्करण प्रशिक्षण

 
बलिया/ सोहाव-  फल एवं सब्जी प्रसंस्करण  में  रुची रखने  वाले जनपद बलिया के बेरोजगार नवयुवकों  / नवयुवतियों  ,कृषकों/कृषक महिलाओं /प्रवासी मजदूरों  हेतु  कृषि विज्ञान केन्द्र  परिसर सोहाँव   मे चार दिवसीय व्यावसायिक  प्रशिक्षण दिनांक 1से  4  सितम्बर  2020 तक ” फल ए्वं सब्जी प्रसंस्करण द्वारा उधमिता’ विकास  पर व्यावहारिक तकनीकी ज्ञान व स्वरोजगार हेतु निः शुल्क रखा गया है।
 
प्रशिक्षण मे भाग लेने हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता ,मानदेय केन्द्र द्वारा देय नही  होगा। प्रशिक्षण के दौरान सुक्ष्म जलपान की व्यवस्था एक बार मात्र होगी। ईच्छुक व्यक्ति केन्द्र पर सम्पर्क कर दिनांक  25अगस्त  2020 तक  आवेदन पत्र भर कर पंजीकरण कराकर प्रशिक्षण में  भाग  ले सकते है।  अथवा आवेदन पत्र नाम, पता. मोबाइल,आधारकार्ड संख्या, फोटो,  सहित  ईमेल या हाटसप कर सकते है। प्रशिक्षण मे भाग लेने हेतु स्वीकृति मिलने के बाद ही कोरोना से बचाव हेतु  जारी गाईड लाईन के अनुसार मास्क पहन कर ही  केन्द्र परिसर मे  प्रवेश करे।  यहाँ आने पर  कोरोना हेल्प डेस्क पर जाँच के बाद ही प्रशिक्षण हाल मे जा सकेगे। समाजिक दूरी दो गज का पालन करे। साबुन से कम से कम 30 सेकेंड तक हाथ धोये।
 
अधिक जानकारी हेतु प्रशिक्षण समन्वयक-डा. (श्रीमती) प्रेम लता श्रीवास्तव ,एसोसिएट प्रोफेसर/ विशेषज्ञ गृह विज्ञान  से  सम्पर्क करे।
Facebook Comments