Tuesday 4th of November 2025 05:09:03 AM

Breaking News
  • भाई तेजस्वी पर बरसे तेज प्रताप – मेरे गढ़ में सेंध लगाना महंगा पड़ेगा |
  • खडगे का NDA पर तीखा वार -बिहार को बदहाल किया ,जनता देगी करारा जवाब |
  • पश्चिम बंगाल में SIR पर संग्राम |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 20 Mar 2020 3:29 PM |   1782 views

अलग सिंधी प्रदेश बनाने की लोकसभा में उठी मांग

नयी दिल्ली- पाकिस्तान से विभाजन के समय हिंदुस्तान आ कर बसे सिंधी समुदाय के लोगों की खराब हालत का मुद्दा शुक्रवार को लोकसभा में उठा और अलग सिंधी प्रदेश का गठन किए जाने की मांग की गई। भाजपा सदस्य बिशेश्वर तुडू ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा कि सिंधु घाटी की मोहनजोदाड़ो सभ्यता से ताल्लुक रखने वाले इस समुदाय के लोग आज बदहाली का जीवन जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाजन के समय पाकिस्तान के सिंध से ये लोग शरणार्थियों के रूप में भारत में आकर बसे थे।

उन्होंने कहा कि सिंधी समुदाय के संरक्षण के लिए अलग से सिंध प्रदेश का गठन किए जाने के साथ ही सिंधी कल्याण बोर्ड, राष्ट्रीय सिंधी अकादमी, सिंधी टीवी और रेडियो चैनल शुरू करने की तथा 26 जनवरी की परेड में सिंधी समुदाय की झांकी को शामिल किए जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने भगवान झूलेलाल के जन्मदिन पर अवकाश घोषित किए जाने की भी मांग की।

Facebook Comments