Wednesday 24th of April 2024 09:46:28 PM

Breaking News
  • हेमंत सोरेन ने खटखटाया सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा , ED की कार्यवाही और गिरफ़्तारी को दी चुनौती |
  • प्रियंका गाँधी ने बीजेपी पर लगाया असली मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप |
Facebook Comments
By : nar singh | Published Date : 17 Sep 2021 4:16 PM |   330 views

विश्वकर्मा पूजा

विश्वकर्मा पूजा सम्पूर्ण भारत में बड़ें ही आस्था के साथ मनाया जाता है |ऐसा माना जाता है कि ब्रम्हांड के सबसे बड़े शिल्पी और वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा थे |इनकी पूजा से जीवन में सुख ,शान्ति और समृधि आती है |पौराणिक कथाओं के अनुसार जब सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करता है तो इसे कन्या संक्रान्ति कहतें हैं |भगवान विश्वकर्मा का जन्म इसी शुभ मुहूर्त में हुआ था |

माना जाता है कि प्राचीन काल में देवताओं के लिए महल और अस्त्र -शस्त्र इन्ही के द्वारा बनाया गया था |पौराणिक मान्यता के अनुसार द्वारिका नगरी , पांडवों का इन्द्रप्रस्थ , पुष्पक विमान , इंद्र का बज्र , सोने की लंका भगवान  विश्वकर्मा द्वारा ही बनाया गया था | आज के दिन शिल्प से सम्बंधित सभी लोग विश्वकर्मा पूजा करतें है , और समृधि की कामना करतें हैं |

Facebook Comments