Friday 26th of April 2024 03:00:05 AM

Breaking News
  • बीजेपी में शामिल हुए यूटूबर मनीष कश्यप , बोले माँ के कहने पर लिया फैसला |
  • कन्नौज से चुनावी मैदान में उतरे अखिलेश परिवार की मौजूदगी में किया नामांकन |
  • केस अपडेट से लेकर जरुरी फैसलों तक , अब व्हाट्स एप्प पर मिलेगी सुप्रीमकोर्ट मामले की जानकारी |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 25 Dec 2020 5:21 PM |   286 views

वाजपेई जी के जन्म दिवस के अवसर पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया

बलिया -आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित  कृषि विज्ञान केंद्र सोहाँव बलिया  के  सभागार  में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न  स्व.अटल बिहारी बाजपेई जी  का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।  इस अवसर पर  पूर्बान्ह  10:30  से 11:45 तक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया ,जिसमें समसामयिक जानकारी दी गयी ।

केन्द्र के अध्यक्ष प्रो. रवि प्रकाश मौर्य  ने बताया कि इस समय गेहूँ मे हल्की सिचाई बुआई के 22-25 ताजमूल अवस्था मे करें । सकरी एवं चौडी़ पत्ती दोनो प्रकार के खरपतवार के प्रबंधन हेतु  सल्फोसल्फ्यूराँन 75 प्रतिशत+ मेटा सल्फोसल्फ्यूरान मिथाइल 5 प्रतिशत डब्ल्यू. जी. 40 ग्राम (2.5 यूनिट)  300 लीटर पानी में घोल कर  बुआई के 20- 25 दिन बाद  फ्लैट फैन नाजिल लगा मशीन से  छिड़काव करें।  ,दलहनी ,तिलहनी ,फसलों, सब्जियों मे   कीटों का  प्रबंधन फेरोमोन  ट्रेप के माध्यम से करे। 

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का सजीव प्रसारण कराया गया जिसमें किसानों से संबंधित प्रधानमंत्री ने सभी योजनाओं का जिक्र किया एवं किसान सम्मान निधि का वितरण किया इसके अलावा नए कृषि बिल पर भी विस्तृत चर्चा की ।

इस अवसर ब्लॉक सोहाँव परिसर मे भी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि बी.जे.पी. के क्षेत्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र यादव जी रहे जिन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी की जीवनी पर प्रकाश डाला , तथा वहा भी वैज्ञानिक तकनीकी की चर्चा की गई।

इस कार्यक्रम मे भरत राय मण्डल अध्यक्ष, सूर्य देव राय पूर्व उपाध्यक्ष, श्रीमती नीतु राय  महिला अध्यक्ष, डा.के.के.मौर्य पशुचिकित्साधिकारी,  सुरेश यादव.सहायक विकास अधिकारी कृषि  बेद प्रकाश सिंह प्रक्षेत्र प्रबंधन  ,यादवेन्द्र यादव बी.टी.एम सहित 250 से अधिक कृषकों ,कृषक महिलाओं  प्रसार कार्यकर्ता, कर्मचारियों ने भाग लिया।

Facebook Comments