Saturday 20th of April 2024 02:22:52 AM

Breaking News
  • राहुल गाँधी का बड़ा आरोप , लोगो पर एक इतिहास – एक भाषा भोपना चाहती है बीजेपी |
  • भारतीय रेलवे सुपर एप्प लांच करेगे |
  • मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत , कोर्ट ने 26 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 27 Jun 2020 4:20 PM |   286 views

भारत में एक दिन में सर्वाधिक 18,552 नए मामले सामने आए, संक्रमण के मामले हुए 5 लाख के पार

नयी दिल्ली-  भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 18,552 नए मामले सामने के बाद शनिवार को संक्रमित लोगों की कुल संख्या पांच लाख से अधिक हो गई तथा 384 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 15,685 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 18,552 नए मामलों के साथ देश में अब तक इस महामारी की जद में आने वालों की कुल संख्या 5,08,953 हो गई है। इस अवधि में 384 और लोगों की जान गई है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 15,685 तक पहुंच गई है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन का समय लगा जबकि 27 जून को पांच लाख का आंकड़ा छूने में मात्र 39 और दिन लगे।

यह लगातार चौथा दिन है, जब संक्रमण के 15,000 से अधिक मामले रोजाना सामने आए हैं। देश में एक जून से 27 जून तक 3,18,418 नए मामले सामने आए हैं।

देश में 1,97,387 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है और 2,95,880 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा, एक मरीज विदेश चला गया है।

मरीजों के स्वस्थ होने की दर के बारे में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक करीब 58.13 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, उनमें विदेशी भी शामिल हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 26 जून तक कुल 79,96,707 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 2,20,479 नमूनों की जांच की गई।

पिछले 24 घंटे में शनिवार सुबह तक 384 लोगों की मौत हुई। इनमें से महाराष्ट्र में 175, दिल्ली में 63, तमिलनाडु में 46, उत्तर प्रदेश में 19, गुजरात में 18, हरियाणा में 13, आंध्र प्रदेश में 12, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में 10-10, तेलंगाना में सात, मध्य प्रदेश में चार, पंजाब में दो, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान और उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

देश में महामारी से अब तक कुल 15,685 लोगों की मौत हो चुकी हैं, जिनमें से महाराष्ट्र में 7,106, दिल्ली में 2,492, गुजरात में 1,771, तमिलनाडु में 957, उत्तर प्रदेश में 630, पश्चिम बंगाल में 616, मध्य प्रदेश में 546, राजस्थान में 380 और तेलंगाना में 237 लोगों की मौत हुई है।

कोविड-19 से हरियाणा में 211, कर्नाटक में 180, आंध्र प्रदेश में 148, पंजाब में 122, जम्मू-कश्मीर में 91, बिहार में 58, उत्तराखंड में 37, केरल में 22 और ओडिशा में 17 लोगों की जान गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 से छत्तीसगढ़ में 13 और झारखंड में 12, असम, हिमाचल और पुडुचेरी में नौ-नौ, चंडीगढ़ में छह, गोवा में दो और मेघालय, त्रिपुरा, लद्दाख तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
मंत्रालय ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोग किसी न किसी अन्य बीमारी से पीड़ित थे।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 के 1,52,765 मामले सामने आ चुके हैं।

इसके अलावा दिल्ली में 77,240, तमिलनाडु में 74,622, गुजरात में 30,095, उत्तर प्रदेश में 20,943, राजस्थान में 16,660 और पश्चिम बंगाल में 16,190 मामले सामने आ चुके हैं।

हरियाणा में कोविड-19 के मामले बढ़कर 12,884 हो गए हैं और मध्य प्रदेश में अब तक 12,798 मामले सामने आए हैं।

तेलंगाना में 12,349, आंध्र प्रदेश में 11,489 और कर्नाटक में 11,005 मामले सामने आ चुके हैं।

बिहार में अब तक कुल 8,716, जम्मू-कश्मीर में 6,762, असम में 6,607 और ओडिशा में 6,180 लोग संक्रमित हुए हैं।

पंजाब में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 4,957 और केरल में 3,876 मामले सामने आ चुके हैं।

उत्तराखंड में 2,725 , छत्तीसगढ़ में 2,545 , झारखंड में 2,290, त्रिपुरा में 1,325, मणिपुर में 1,075 , गोवा में 1,039, लद्दाख में 946 और हिमाचल प्रदेश में 864 मामले सामने आ चुके हैं।

पुडुचेरी में कोविड-19 के 502, चंडीगढ़ में 425, नगालैंड में 371 और अरुणाचल प्रदेश में 172 मामले सामने आ चुके हैं। दादरा नगर हवेली और दमन-दीव में कुल मिलाकर अब तक कोविड-19 के 163 मामले सामने आए हैं।

अब तक मिजोरम में 145, सिक्किम में 86, अंडमान – निकोबार द्वीप समूह में 72 और मेघालय में 47 मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने कहा, “हम आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ अपने आंकड़ों का मिलान कर रहे हैं।मंत्रालय ने कहा कि राज्यवार आंकड़ों में परिवर्तन हो सकता है।

( भाषा ) 

Facebook Comments